
कुंभ से पहले यहां होगा महाकुंभ : भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले विजयराघाववगढ़ में सिंहस्थ कुंभ के पहले ही एक महाकुंभ लगने जा रहा है। श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ इस महाकुंभ में देशभर के संतों का जमावड़ा होगा। 12 जून को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा की आधारशिला भी रखी जाएगी।
आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, स्वामी अवधेशानंद, श्री श्री रविशंकर, साध्वी रितंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा समेत अखाड़ा परिषद, महामंडलेश्वर मौजूद रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद साधु-संतों द्वारा धर्म सभा आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में रोजाना कई अखाड़ों के संतों का उद्बोधन होगा। इसके लिए अखाड़ों के महामंडलेश्वर समेत अन्य संत शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में जिले के लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
अष्टधातु से होगा 108 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण
कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा में बनने वाले श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जाएगी। इस मूर्ति के निर्माण में आठ धातुओं का इस्तेमाल किया जाएगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार, मूर्ति की स्थापना होगी। इस संबंध में पहल ही सर्वे किया जा चुका है।
विजयराघवगढ़ बनेगी धार्मिक नगरी
भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा के निर्माण में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। खास बात ये है कि, इस क्षेत्र को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तरह एक विशाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इससे जिलेवासियों को धार्मिक और आर्थिक लाभ होगा।
श्री हरिहर तीर्थ स्थल होगा नाम
राजा पहाड़ के नाम से प्रचलित महानदी और कटनी नदी के संगम तट श्री हरिहर तीर्थ स्थल बनेगा। यहां भगवान परशुराम की मूर्ति के अलावा अन्य कई देवी-देवताओं के मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। इससे धर्म नगरी को नई पहचान मिलेगी।
देशभर से पहुंचेंगे गणमान्य
श्री हरिहर तीर्थ स्थल पर होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के गणमान्य लोगों का आगमन होगा। इसमें पांच दिवसीय राम कथा का वाचन रामभद्राचार्य जी द्वारा किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे। इस दौरान फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
विधायक संजय पाठक का संकल्प
श्री हरिहर तीर्थ स्थल के निर्माण और विकास को लेकर विधायक संजय पाठक काफी उत्साहित हैं। उन्होंने भी 12 जून को होने जा रहे कार्यक्रम का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही, तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने भी यही बात कही कि, क्षेत्र को धार्मिक नगरी के तौर पर विकसित करने से विजयराघवगढ़ को देशभर में एक अलग पहचान मिलेगी।
ग्रहों की चाल और वास्तु शास्त्र अनुसार होगा निर्माण
विधायक संजय पाठक ने बताया कि, भूमिपूजन कार्यक्रम और निर्माण गृह दशा और वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए देशभर के साधु संतों से विचार विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही, ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर कार्य शुरु किया जाएगा।
यहां स्थापित होगी भगवान परशुराम की सबसे ऊंची मूर्ति
विधायक संजय पाठक ने आगे बताया कि, यहां स्थापित होने वाली भगवान परशुराम की मूर्ति विश्वभर में सबसे ऊंची मूर्ति होगी। यह हमारे लिए गौरव का पल है। भगवान परशुराम की मूर्ति पूरे देशवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। हरिहर तीर्थ क्षेत्र में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का छोटा स्वरूप, नवदुर्गा, बारह ज्योतिर्लिंग, भारत माता का मंदिर, शबरी माता, निषादराज, हनुमान जी के साथ भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
Published on:
30 May 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
